उत्तर प्रदेशउत्तराखंडदिल्ली NCRराजस्थान

Bike पर सवार 3 कांवड़ियों को डम्पर ने कुचला, दो की मौत; गुस्साए कांवड़ियों ने कार को लगाई आग

रुड़की. उत्तराखंड के रुड़की में रविवार को उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब यहां एक डम्पर की टक्कर से भोले बाबा के दो भक्तों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि जल लेकर दिल्ली की तरफ निकले 3 कांवड़िये एक मोटरसाइकल पर सवार थे, जिन्हें एक डम्पर ने टक्कर मार दी। इस टकराव के बाद डम्पर का चालक इसे लेकर फरार हो गया तो कांवड़ियों के समूह ने तैश में आकर हंगामा कर दिया। इस दौरान एक कार को आग भी लगा दी। बताया जा रहा है कि हादसे में तीन में से दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर है। दूसरी ओर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया।

घटना रुड़की-मंगलौर बाईपास मार्ग पर टोडा खटका के पास घटी है। मारे गए कांवड़ियों की पहचान राजस्थान के धौलपुर कामबेपुरा के रहने वाले 26 वर्षीय मनोज पुत्र मेवाराम और फिरोजाबाद के हार हाथी निवासी अनिल कुमार (22) पुत्र शंति नंदन के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह तीन कांवड़ यात्री जल लेकर मोटरसाइकल से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। जैसे ही टोडा खटका के गांव के पास पहुंचे, इन्हें पीछे से आ रहे एक डम्पर ने कुचल दिया।

कांवड़ियों को टक्कर मारकर डम्पर चालक डम्पर के साथ मौके से फरार हो गया तो हंगामे पर उतरे कांवड़ियों ने एक कार को आग के हवाले कर दिया। सूचना पाकर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को बड़ी मुश्किल से खदेड़ा, वहीं दमकल टीम ने किसी तरह से कार में लगी आग पर काबू पाया। उधर, आनन-फानन में घायल कांवड़ियों को सिविल अस्पताल भिजवाया गया। वहां डॉक्टर्स ने मनोज और अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे कांवड़ यात्री प्रदीप पुत्र बंसीलाल निवासी यात्रा बिहारी कनागल थाना एडामोला आगरा को गंभीर हालत में हायर सैंटर रैफर कर दिया।

इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है। इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद ही मुकद्दमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि प्राथमिक तौर पर फरार डम्‍पर चालक की तलाश की जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Buy Wordpress Hosting