खेती-कारोबार-नौकरीताजा खबरेंपंजाबराज्य

डिप्टी पोस्ट मास्टर पवन कुमार शर्मा हुए रिटायर, स्टाफ ने पूरे सत्कार के साथ किया विदा

मोगा. मोगा के मुख्य डाकघर के डिप्टी पोस्ट मास्टर पवन कुमार शर्मा सेवानिृत्त हो गए। उन्हें मुख्य डाकघर के समस्त स्टाफ ने पूरे सम्मान के साथ विदा किया। इस समारोह के दौरान मीडिया से रू-ब-रू हुए डिप्टी पोस्ट मास्टर पवन कुमार शर्मा ने बताया कि उनके पिता राम कुमार शर्मा, दादा पंडित आसाराम और परदादा पंडित पूरण चंद और अन्य ने भी बड़ी ईमानदारी और मेहनत से डाक विभाग में सेवाएं दी। बड़ों से मिले संस्कारों के कारण उन्होंने भी इस विभाग में 32 वर्षों तक कड़ी मेहनत और पूरी ईमानदारी के साथ निर्विघ्न सेवा दी। अब कुछ घरेलू प्रतिबद्धताओं के चलते वह रिटायरमैंट ले रहे हैं। वह उन सभी कर्मचारियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने कार्य के दौरान उसे पूर्ण सहयोग दिया। पूरे स्टाफ के सदस्यों द्वारा सेवानिवृत्ति कार्यक्रम बहुत अच्छी तरह से आयोजित किया।

उधर, इस अवसर पर सुनील कुमार एएसपीओ मोगा, पोस्ट मास्टर सरबजीत सिंह मैंगी और मेल ओवरसियर हरदेव सिंह आदि ने कहा कि पवन कुमार शर्मा बहुत मेहनती, ईमानदार, मृदुभाषी और सबका साथ देने वाले इंसान हैं। उनकी यादें हमेशा हमारे दिल में रहेंगी। हम सभी भगवान से उनकी सलामती की दुआ करते हैं। अंत में समस्त स्टाफ सदस्यों ने शर्मा और उनकी पत्नी प्रवीण शर्मा को माला व उपहार देकर सम्मानित किया। इस दंपत्ति ने सभी स्टाफ का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह उनके प्यार को सदैव याद रखेंगे। कार्यक्रम के बाद दर्शकों ने हल्का जलपान किया। इस मौके पर स्टाफ के सदस्यों में पीए करण शर्मा, एसपीएम मोगा सिटी एसओ जगजीत सिंह, लेखाकार तेजप्रीत कौर, मोगा ब्रांच के एआईपीईयू सचिव अवतार सिंह और पीए दविंदर सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Buy Wordpress Hosting