ताजा खबरेंराजनीतिराज्यहिमाचल

NPSEA ने पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी को दिया धर्मशाला आभार समारोह का औपचारिक न्यौता

चम्बा (राजेन्द्र ठाकुर). न्यू पैंशन योजना कर्मचारी महासंघ (NPSEA) का एक प्रतिनिधिमंडल बीते दिन डलहौजी की पूर्व विधायक एवं पूर्व शिक्षामंत्री आशा कुमारी से मिला। जिला अध्यक्ष सुनील कुमार जरयाल की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने आशा कुमारी को पुरानी पैंशन योजना की पूर्ण बहाली होने पर 28 मई को आयोजित होने वाले आभार समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया। जंद्रीघाट स्थित पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी के निवास स्थान पर पहुंचे न्यू पैंशन योजना कर्मचारी महासंघ (NPSEA) के प्रतिनिधिमंडल में जिला महासचिव विजय शर्मा, जिला संविधान पर्यवेक्षक अर्जुन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष एवम राज्य प्रचार सचिव अमित जरयाल, एनजीओ जिला अध्यक्ष AMO विनोद कुमार, खंड अध्यक्ष बनीखेत संजय वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील सूर्यवंशी, संजीव कुमार, राजीव कौशल, योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

इस मौके पर न्यू पैंशन योजना कर्मचारी महासंघ (NPSEA) के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार जरयाल ने बताया कि 28 मई को धर्मशाला में आयोजित किए जा रहे आभार समारोह की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। हर विभाग के हर खंड में हर एक विभागाध्यक्ष को उनके समस्त स्टाफ सहित इस समारोह में शामिल होने का न्यौता सौंपा जाएगा। ये पहला अवसर होगा, जब इतने बड़े समारोह में पूरी सरकार एक साथ कर्मचारियों के बीच में आएगी। एनपीएस से पुरानी पैंशन में आए कर्मचारी ही नहीं, बल्कि जो कर्मचारी इससे पहले भी पुरानी पैंशन योजना में थे, वो भी भाग लेंगे। चंबा जिले से कम से कम 10 हजार कर्मचारी धर्मशाला इस आभार समारोह में सरकार के स्वागत सत्कार के लिए पहुंचेंगे। इसके लिए डोर टू डोर, ऑफिस टू ऑफिस विजिट के साथ-साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी कर्मचारियों तक संदेश पहुंचाए जा रहे हैं। सभी खंडों में पोस्टर, होर्डिंग, फ्लैक्स और क्टआउट लगाए जा रहे हैं। धर्मशाला में पुलिस ग्राउंड में होने वाले इस समारोह के लिए महासंघ के पदाधिकारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं। जिला के सभी कर्मचारी साथियों से मीडिया के माध्यम से जरयाल ने अपील की है कि सभी विभागों के प्रथम श्रेणी से चतुर्थ श्रेणी तक के सभी कर्मचारी इस आयोजन के लिए सहयोग करें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Buy Wordpress Hosting