BFUHS और संबद्ध कॉलेजों की फैकल्टी ने फरीदकोट साइकलिंग ग्रुप के साथ मिलकर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

- बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज के मेन गेट से शुरू हुई साइकल रैली प्रमुख स्थानों से गुजरी, साढ़े 7 किलोमीटर का सफर तय करके हुई संपन्न
- रजिस्ट्रार डॉ. निर्मल ओसेपचन के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में गुरु गोविंद सिंह मैडिकल कॉलेज अस्पताल के एमएस और अन्य वक्ताओं ने बताया साइकलिंग का महत्व
फरीदकोट. पंजाब के फरीदकोट में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज (BFUHS) और यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों की फैकल्टी ने फरीदकोट साइकलिंग ग्रुप के साथ मिलकर एक साइकल रैली का आयोजन किया। इस रैली का मकसद लोगों को सड़क पर चलने की औकात बताना था, जिससे कि वो अपनी और दूसरों की जिंदगी महफूज रख सकें। दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि रैली में शामिल फैकल्टी मैंबर्स ने लोगों को ट्रैफिक रूल्स मानने के लिए प्रेरित किया। साढ़े 7 किलोमीटर की दूरी वाली इस विशेष साइकल रैली में शामिल प्रतिभागियों ने सुरक्षित साइकलिंग के महत्व पर जोर देने के साथ-साथ सुबह की ऊर्जा का भरपूर आनंद लिया।
बाफयूएचएस के रजिस्ट्रार डॉ. निर्मल ओसेपचन के नेतृत्व में निकाली गई इस साइकल रैली में विभिन्न विभागों के फैकल्टी मैंबर्स शामिल हुए। इनमें डॉ. शिलेख मित्तल, डॉ. एजीएस बावा, डॉ. आशीश छाबड़ा, डॉ. वरुण कौल, डॉ. सुखराज संधू, डॉ. रतुल डे, न्यूक्लियर मैडिसन विभाग से नीरज, अनिल, सुनील महेश्वरी, मैडिकल अस्पताल और नर्सिंग कॉलेज से वंदना, पुष्पा, बलजिंदर कौर, पूरनजीत कौर, संदीप गांधी, दाखिल शाखा से बलजिंदर सिंह के अलावा लोक निर्माण विभाग से राजिंदर, खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी फरीदकोट से डॉ. राकेश और दीपक मोंगा भी विशेष रूप से शामिल रहे। उधर, फरीदकोट साइकलिंग ग्रुप के मैंबर सुभाष मल्होत्रा, सुखपाल सिंह चहल, राजिंदर अरोड़ा और वरुण कटारिया इस समागम में शामिल हुए। वहीं खास तौर पर सुनील महेश्वरी के बच्चों ने सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी वचनबद्धता दिखाते हुए पूरी यात्रा में साथ निभाया।
ये साइकल रैली बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज के मेन गेट से शुरू हुई और फरीदकोट के एक रूट का पालन किया। इसमें गुरु गोविंद सिंह मैडिकल कॉलेज अस्पताल, रेलवे स्टेशन, सिविल अस्पताल, कन्हैया चौक, बस स्टैंड, डॉल्फिन चौक, आरा मार्केट से गुरु गोविंद सिंह मैडिकल कॉलेज आदि प्रमुख स्थान शामिल रहे। इस मौके पर बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज (BFUHS) के रजिस्ट्रार ने सड़क सुरक्षा पर अपने विचार रखे और साइकल रैली में भाग लेने वालों की सराहना की। उन्होंने सड़क हादसों और जोखिम को कम करने के लिए ट्रैफिक नियम कड़ाई से मानने पर जोर दिया।
गुरु गोविंद सिंह मैडिकल कॉलेज अस्पताल (GGSMCH) के मैडिकल सुपरिंटैंडैंट डॉ. शिलेख मित्तल ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी की आवश्यकता पर जोर दिया, क्योंकि अस्पताल नियमित रूप से बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटना के रोगियों को भर्ती करता है। उन्होंने ड्राइविंग करते समय सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए समुदाय को प्रोत्साहित किया और इस पहल के माध्यम से जागरूकता पैदा करने के लिए बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज (BFUHS) और इसके संबद्ध कॉलेजों के प्रयासों की सराहना की।
प्रवेश शाखा प्रभारी डॉ. अमित जैन ने युवाओं के बीच सड़क सुरक्षा मूल्यों को विकसित करने में शिक्षण संस्थानों की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कम उम्र से ही यातायात नियमों और जिम्मेदार ड्राइविंग की आदतों के बारे में जानकारी देने के महत्व पर जोर दिया। शारीरिक शिक्षा विभाग के एचओडी डॉ. सुखराज संधू ने नियमित शारीरिक गतिविधि के महत्व को रेखांकित किया और परिवहन के पर्यावरण के अनुकूल साधन के रूप में साइकल चलाने को बढ़ावा दिया जो व्यक्तिगत फिटनैस और समग्र कल्याण में योगदान देता है। उन्होंने कहा कि आखिर साइकल रैली सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिससे प्रतिभागियों और बड़े पैमाने पर समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज (BFUHS) और इसके संबद्ध कॉलेज सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी के चलते भविष्य में सुरक्षित और अधिक जागरूक समाज बनाने के लिए इस तरह के आयोजन करते रहेंगे।