DIET चंबा ने जिले के तीन शिक्षा खंडों में चल रहे 16 स्कूलों में इंटर्नशिप पर भेजे 95 प्रशिक्षु

चम्बा (राजेन्द्र ठाकुर). चंबा के सरू स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) के प्रशिक्षु जिले के विभिन्न विद्यालयों में अध्यापन का कार्य कर रहे हैं। DIET के प्रिंसिपल सुमन कुमार मिन्हास की अगुवाई में वर्तमान में 95 प्रशिक्षु शिक्षा खंड चंबा, हरदासपुरा और कियाणी के 16 विद्यालयों में इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए गए हैं। प्रथम वर्ष सत्र 2021-23 और द्वितीय वर्ष सत्र 2022-24 के सभी प्रशिक्षु प्राथमिक पाठशाला सरू, उदयपुर, परेल, लोअर जुलाकड़ी, अपर जुलाकडी, कसाकड़ा, बालू, शहरचीनी, पक्काटाला, हरदासपुरा, सिद्धपुरा, सरोल, फोल्गत और घोल्टी में विद्यार्थियों को पढ़ाने एवं विद्यालयों में व्यावहारिक अनुभव ग्रहण करने का कार्य कर रहे हैं।
यह जानकारी सांझा करते हुए संस्थान की मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. कविता बिजलवान ने बताया कि ये सभी प्रशिक्षु विद्यालयों में 9 मई से 23 जून तक 30 वर्किंग दिवस तक अपना कार्य करेंगे। प्रशिक्षु विद्यालय में 30 मॉडल लैसन देंगे और हर विषय के छह पाठ योजना बनाना अनिवार्य रहेगा। प्रवक्ता खुद सुपरवाइजर का कार्य करेंगे। संबंधित विद्यालय के मुखिया और अध्यापक मैंटर के रूप में कार्य करेंगे। इससे पहले प्रधानाचार्य सुमन मिन्हास ने सभी प्रशिक्षुओं को लग्न एवं कड़ी मेहनत से विद्यालयों में अपना कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने एक आदर्श अध्यापक के रूप में भविष्य में कार्य करने का भी सभी प्रशिक्षु से आहवान किया।
यह जानकारी सांझा करते हुए मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. कविता बिजलवान ने बताया कि अध्यापन के अतिरिक्त विद्यालयों में इन प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई जाएंगी और विद्यालय में चल रही अन्य गतिविधियों का अवलोकन भी करेंगे। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा नवाचारी अध्ययन केंद्रों का भी दौरा किया जाएगा। पाठ्य पुस्तकों की समीक्षा भी यह प्रशिक्षु करेंगे। विद्यालय प्रोफाइल हर प्रशिक्षु द्वारा बनाई जाएगी जिसमें विद्यालय का इतिहास, विद्यालय की प्रगति, अध्यापक और गैर शिक्षक कर्मचारियों की जानकारी, स्कूल रिकॉर्ड, विद्यालय का नजरी नक्शा स्कूल प्रोफाइल में तैयार करके लगाएंगे।
इसके अतिरिक्त विद्यालय में प्रातः कालीन सभा, शिक्षण अधिगम गतिविधियों का ब्यौरा, सामाजिक सहभागिता, यदि विद्यालय में किसी प्रकार के क्लब बने हैं तो उनकी गतिविधियां, विद्यालय में होने वाली सभी प्रकार की बैठकों का ब्यौरा, विद्यालयों में जो भी महत्वपूर्ण दिवस मनाए जाते हैं उनकी जानकारी, विभिन्न पंजीका रिकॉर्ड को भी जानने का प्रयास करेंगे। इंटर्नशिप प्रोग्राम समाप्त होने के बाद हर प्रशिक्षु को अपने सभी पाठ योजनाएं संस्थान में जमा करवानी हैं।