कारगर नुस्खेताजा खबरेंराज्यशिक्षा-स्वास्थ्यहिमाचल

डैंगू से बचने की जानकारी पर GNM फर्स्ट ईयर की स्नेहा ने दिया सबसे बढ़िया भाषण, रूपाली ने बनाया सर्वश्रेष्ठ पोस्टर

  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से राष्ट्रीय डैंगू दिवस 2023 पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

चम्बा (राजेन्द्र ठाकुर). चंबा में मंगलवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से राष्ट्रीय डैंगू दिवस 2023 पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जालम भारद्वाज ने की। इस कार्यक्रम में GNM हिम नवोदय नर्सिंग स्कूल चंबा की प्रशिक्षु छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने भाषण प्रतियोगिता एवम पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतिभागियों को जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. हरित पुरी ने उपस्थित छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी और वरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। मच्छर के काटने से डैंगू होने का खतरा बढ़ जाता है। डैंगू की बीमारी मादा एड़ीज एजैप्टि नामक मच्छर के काटने से होती है। इस मच्छर की उत्पत्ति ठहरे हुए साफ पानी की सतह पर होती है, अत: समाज में लोग डैंगू के बारे में जागरूक हों और बरसात के दिनों में कही भी पानी इक्कठा न होने दें। अपने घर में व आस-पास की सफाई बनाए रखें। कूलर, फूलदानो का पानी हफ्ते में एक, दो बार चेंज करते रहें। पानी की टंकियों को ढक कर रखें। छत पर पड़े पुराने टायरों या खाली बर्तनो में पानी इकट्ठा न होने दें। बरसात के मौसम में मच्छरदानी का उपयोग करें और एंटी मॉस्कीटो क्रीम बरतें। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जालम भारद्वाज ने भी उपस्थित कार्यकर्ताऔ को डैंगू से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग चंबा के IEC ब्रांच का स्टाफ भी उपस्थित रहा।

उधर, इस दौरान हिम नवोदय नर्सिंग स्कूल की GNM की छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता एवम पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई। भाषण प्रतियोगिता में जीएनएम फर्स्ट ईयर की स्नेहा ने पहला, जीएनएम द्वितीय वर्ष की जानवी ने दूसरा और जीएनएम तृतीय वर्ष की समीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जीएनएम प्रथम वर्ष की रूपाली ने पहला, जीएनएम प्रथम वर्ष की शिवानी ने दूसरा और जीएनएम द्वितीय वर्ष की शिवानी ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Buy Wordpress Hosting