ChandigarhIndiaKnowledgeLatest NewsPoliticsPunjab

फिरोजपुर छावनी के बिगड़े हालात पर हमलावर हुए BJP के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी मैंबर सुशील गुप्ता; कहा-मोहल्ला क्लीनिक नहीं, De-Addiction सैंटर खोलने चाहिए पंजाब सरकार को

  • पिछले काफी वक्त से नशे की तस्करी और दूसरी आपराधिक प्रवृत्ति वाली घटनाओं में खासा इजाफा हो रहा है फिरोजपुर छावनी क्षेत्र में, आए दिन हो रही लूटपाट
  • भाजपा नेता ने उठाए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, कहा-लूटपाट आदि की घटनाओं में पीड़ित लोगों को FIR दर्ज कराने की बजाय दी जाती है DDR कटवाने की सलाह

फिरोजपुर. पंजाब के सरहदी जिले फिरोजपुर के छावनी क्षेत्र में आपराधिक वारदातें लगता है पुलिस के काबू में नहीं हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी नेता सुशील गुप्ता ने कही है। पंजाब की भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी पर हमलावर हुए भाजपा नेता ने शब्द चक्र न्यूज के साथ बात करते हुए कहा कि अच्छा होता, जो सूबे की सरकार मोहल्ला क्लीनिक खोलने की बजाय नशामुक्ति केंद्र खोलने पर ध्यान देती। अगर ऐसा हुआ होता तो प्रदेश में अपराध पर नकेल कसने में पुलिस प्रशासन को खासी मदद मिलती। साथ ही उन्होंने फिरोजपुर पुलिस को छावनी क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण की अपील की है।

दरअसल, पिछले काफी वक्त से फिरोजपुर छावनी में नशे तस्करी और दूसरी आपराधिक प्रवृत्ति वाली घटनाओं में खासा इजाफा हो रहा है। फिरोजपुर छावनी के रहने वाले भाजपा के पूर्व पंजाब प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील गुप्ता ने इसी को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ-साथ पंजाब सरकार पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर छावनी में आपराधिक वारदातों में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है। जिंदगी के असल मकसद से भटक चुके नशेड़ी किस्म के युवाओं की तरफ से आए दिन कहीं न कहीं कोई नई वारदात अंजाम दिए जाने की खबरें मीडिया में चलती रहती हैं। हाल ही में दो दिन पहले एक नई-नवेली दुल्हन से मिलने आई उसकी सहेलियों से अज्ञात झपटमारों ने मोबाइल फोन छीन लिया था। इसी तरह शादी समारोह में एक नकदी और गहनों आदि से भरा पर्स चुरा लिया गया था। गुप्ता ने कहा कि ये तो सिर्फ छोटे से नमूने हैं, ऐसी ही और बहुत सी वारदात होती रहती हैं। अभी तक बैंक कर्मचारी युवती का हाथ काटकर की गई लूट के मामले में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है।

भाजपा नेता सुशील गुप्ता ने फिरोजपुर पुलिस प्रशासन, खासकर छावनी की पुलिस व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस अपनी जिम्मेदारी समझे तो आम आदमी को परेशान न होना पड़े। एक ओर जहां बढ़ते अपराध के चलते आम जनता का घर से निकलना मुश्किल हो चला है, वहीं पुलिस पर से भी विश्वास उठता ही जा रहा है। कितनी शर्मनाक बात है कि अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत लेकर पहुंचने वाले लोगों की मदद करने की बजाय पुलिस वाले कहते हैं कि DDR कटवा लो FIR मत करवाओ। इसके अलावा भाजपा नेता ने बीते दिनों प्रदेश के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के द्वारा बॉर्डर एरिया में पॉलिटिक्स और ड्रग माफिया के गठबंधन संबंधी बयान को आधार बनाते हुए कहा है कि पुलिस के पास सारा रिकॉर्ड होता है। क्या पुलिस ईमानदारी से काम करे तो इस नैक्सस पर नकेल नहीं कसी जा सकती।

उधर, जब क्षेत्र के बिगड़े हालात के हल को लेकर बात की गई तो भाजपा नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि इसके लिए पुलिस प्रशासन तो थोड़ा-बहुत, मगर प्रदेश की सरकार ज्यादा जिम्मेदार है। न तो कॉन्ग्रेस की सरकार ने वक्त रहते ध्यान दिया और न ही अब आम आदमी पार्टी की सरकार आम आदमी के हित में काम कर रही है। भगवंत मान सरकार को मोहल्ला क्लीनिक खोलने की बजाय थोड़ी-थोड़ी दूरी पर नशामुक्ति केंद्र खोलने पर ध्यान देना चाहिए। इससे दो फायदे होंगे, एक तो पंजाब का युवा नशे के दलदल से निकल सकेगा और दूसरा इसके चलते आपराधिक वारदातों में भी बहुत हद तक कमी आएगी। उन्होंने पंजाब में बढ़ते अपराध, खासकर फिरोजपुर छावनी के बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए फिरोजपुर जिले के पुलिस प्रशासन और प्रदेश की सत्ता से अपील की है।

Show More

Related Articles

Back to top button