ताजा खबरेंदिल्ली NCRराजस्थानराज्यहरियाणाहिमाचल

दिल्ली पुलिस ने की कई राज्यों की सिरदर्दी खत्म, हिमाचल से पकड़ा 50 हजार का इनामी गुंडा पंपू

पानीपत. हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान समेत कई राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हरियाणा का कुख्यात बदमाश राकेश उर्फ पंपू आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। कत्ल, रंगदारी और लूट जैसे 16 केसों में नामजद 50 हजार रुपए के इनामी इस गुंडे को दिल्ली पुलिस ने हिमाचल प्रदेश की ठंडी वादियों से गिरफ्तार किया है। अब अब दिल्ली पुलिस उसे कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेने की जुगत में है, वहीं हरियाणा की पानीपत पुलिस ने भी उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी में जुट गई है।

बता दें कि पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ राकेश उर्फ पंपू नामक यह बदमाश हरियाणा के पानीपत जिला मुख्यालय से सटे गांव सिवाह का रहने वाला है। अपने ही गांव में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के अलावा हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें कत्ल, कत्ल की कोशिश, रंगदारी मांगना और लूटपाट शामिल हैं। राकेश पंपू पर कुछ वक्त पहले हरियाणा पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम रखा था।

मिली जानकारी के अनुसार राकेश पंपू अगस्त 2022 में जेल से जमानत पर आया था। इसके बाद से ही वह अपने गैंग को मजबूत करने के साथ-साथ रंगदारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। नवंबर 2022 को पानीपत के किला थाने में दी शिकायत में एक पीड़ित ने बताया था कि एक नवंबर को वह अपने ऑफिस में बैठा था। इसी दौरान दोपहर करीब 2 बजे राकेश उर्फ पंपू और उसी के गांव का दीपक आए। दोनों ने आपका काम अच्छा चल रहा होने का हवाला देते 5 लाख रुपए की मांग की और नहीं देने के एवज में अंजाम अच्छा नहीं होने की धमकी दी। उसी शाम तलवार, डंडे और रॉड से लैस कुछ लड़के उसके ऑफिस में आए और उस पर हमलावर हो गए।चोट मारने के साथ ही आरोपियों ने उसकी जेब में रखे 20 हजार रुपए छीन लिए।

हमला रके 20 हजार रुपए लूटने की इस वारदात में शामिल दो लड़कों में से एक सोनीपत जिले के गांव गुढ़ा का राहुल था तो दूसरा सोनीपत के भूरी गांव का राहुल था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि रंगदारी में मांगे 5 लाख नहीं देने पर राकेश उर्फ पंपू और दीपक ने ही अपने साथियों को भेजकर उस पर हमला करवाया था। इस वारदात के बाद पानीपत पुलिस राकेश के पीछे पड़ी थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था।

गुरुवार को दिल्ली पुलिस की स्पैशल सैल ने कुख्यात बदमाश राकेश उर्फ पंपू को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। अब दिल्ली पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी। इसके बाद पानीपत पुलिस ने भी उसको प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर ली है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Buy Wordpress Hosting