ताजा खबरेंदिल्ली NCRराजनीतिराज्यहरियाणा

Supreme Court के फैसले का AAP नेता अनुराग ढांडा ने किया स्वागत, कहा-हरियाणा और NCR के लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

चंडीगढ़. दिल्ली के सभी प्रशासनिक अधिकार दिल्ली की सरकार को दिए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का वरिष्ठ आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रशासनिक अधिकारों को लेकर पिछले आठ साल से चल रही खींचतान का अंत सत्य की जीत के साथ हुआ है। अब दिल्ली के तमाम प्रशासनिक अधिकार दिल्ली की चुनी हुई आम आदमी पार्टी सरकार के पास होंगे। इससे दिल्ली में विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी और पार्टी हरियाणा में राजनैतिक तौर पर मजबूत होगी। हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में रहने वाले लाखों लोगों को दूरगामी फायदा मिलेगा। हरियाणा के हजारों की संख्या में लोग दिल्ली के विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं, जो रोजाना दिल्ली से आवागमन करते हैं।

ये भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाया दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का रुतबा, जानें फैसले की 5 बड़ी बातें

दिल्ली की राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच अधिकारों की लड़ाई में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के समर्थन में अनुराग ढांडा ने कहा कि पहले सभी प्रशासनिक कार्यों में दिल्ली के उपराज्यपाल अडंगा डालते थे। इससे दिल्ली में बदलाव के महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय अटके हुए थे। इससे पहले, दिल्ली सरकार ने डीटीसी बसों का हरियाणा में भी विस्तार करने पर विचार किया था, जिस पर उपराज्यपाल ने क्लीयरैंस नहीं दिया था। अब जबकि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के उपराज्यपाल को मंत्रिमंडल की सलाह पर कार्य करने का आदेश दे दिया है तो इससे दिल्ली की डीटीसी बसों का विस्तार भी दिल्ली से लगते हरियाणा के जिलों में हो सकेगा। साथ ही हरियाणा की महिलाएं भी फ्री यात्रा का लाभ ले सकेंगी।

इसके अलावा अनुराग ढांडा ने कहा कि इसके साथ दिल्ली के अस्पतालों, स्कूलों और प्रशासनिक विभागों में भी महत्वपूर्ण बदलाव हो सकेगा, जिससे दिल्ली में शिक्षारत युवाओं को और बेहतर इलाज के लिए जाने वाली हरियाणा की जनता को फायदा पहुंचेगा। कई अफसर इससे पहले, जनता के फायदों से जुड़े अहम फैसलों संबंधी पर रोक लगाकर बैठ जाते थे, वहीं सर्विसेज के सारे निर्णय दिल्ली सरकार स्वतंत्र रूप से ले सकेगी। इससे जहां नई भर्तियां खुलेंगी वहीं जनता के कार्यों में बेवजह अड़चन डालने वाली पोस्ट भी निरस्त की जाएंगी। इससे हरियाणा के हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे। इसका फायदा हरियाणा के लाखों बेरोजगार युवाओं को मिलेगा, जोकि नौकरी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Buy Wordpress Hosting