हुसैनीवाला शहीद स्मारक की शान में चार चांद लगाने में फिरोजपुर प्रशासन ने किए अथक प्रयास, सैलानियों की तादाद में होगी बढ़ोतरी

-
शहीदी दिवस समारोह के मद्देनजर लगाए गए स्मारक के आसपास शहीदों के बलिदान को दर्शाने वाले 5 बड़े डिजिटल प्रिंटिंग होर्डिंग्स
-
CM करेंगे स्मारक चिह्नों के बिक्री केंद्र का उद्घाटन, स्कूली बच्चों के शैक्षणिक टूर भी हुसैनीवाला लाने के लिए भी किए जाएंगे प्रयास
राजेश मेहता/फिरोजपुर
एक ओर पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रयासरत है, वहीं फिरोजपुर के उपायुक्त राजेश धीमान के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन भी जिले के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हुसैनीवाला स्थित हमारे राष्ट्रीय शहीदों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के राष्ट्रीय स्मारकों का जीर्णोद्धार करके देश-विदेश के पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध कराकर आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए बड़े प्रयास शुरू किए गए हैं। इसी कड़ी में 23 मार्च के शहीदी दिवस समारोह को ध्यान में रखते हुए शहीदों के बलिदान को दर्शाने वाले 5 बड़े डिजिटल प्रिंटिंग होर्डिंग्स लगवाए गए हैं। इसी तरह राष्ट्रीय स्मारकों के स्थान पर आने वाले लोगों की सुविधा के लिए स्मारक चिह्नों का बिक्री केंद्र भी शुरू किया जा रहा है। इसका उद्घाटन 23 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे।
इस स्मारिका विक्रय केंद्र पर शहीदों से संबंधित आकर्षक स्मृति चिन्ह उपलब्ध होंगे जो आगन्तुकों की स्मृतियों को ताजा रखेंगे। इसके अलावा यहां से चलने वाली वर्चुअल ट्रेन की जानकारी और केसर-ए-हिंद पुल की जानकारी भी बारीक पत्थरों पर उकेरी गई है, ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को यहां के इतिहास से अवगत कराया जा सके।
डिप्टी कमिश्नर की तरफ से शही स्मारक के आसपास स्टील की बहुत ही बढ़िया प्लेटों पर शहीद भगत सिंह समेत सारे शहीदों की जानकारी और उनकी तरफ से अपने रिश्तेदारों या साथियों को लिखी गई चिटि्ठयां भी अंकित कराई गई हैं। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान शहीद स्मारक के विकास के लिए हर संभव सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शहीद स्मारक को और आकर्षक बनाने के भी बड़े प्रयास शुरू किए जा रहे हैं, ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सके।
उन्होंने कहा कि शहीद हमारे प्रेरणास्रोत हैं और उनके बारे में घर-घर जानकारी पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य है। सीमा पर रिट्रीट सैरेमनी जहां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होती है, वहीं शहीदों की जानकारी और बलिदान से जुड़ा लाइट एंड साउंड शो भी खास आकर्षण का केंद्र होता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्कूली बच्चों के शैक्षणिक टूर भी हुसैनीवाला लाने का प्रयास किया जाएगा।