गुंडागर्दी पर उतरी Rajasthan Police, महिला कर्मचारी की टिकट काटने पर Haryana Roadwyas की बस Impound

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ से राजस्थान पुलिस की धक्केशाही का एक मामला सामने आया है। यहां पड़ोसी राज्य हरियाणा की एक रोडवेज बस को पुलिस वालों ने सिर्फ इसलिए थाने में बंद कर दिया कि इस बस के कंडक्टर ने राजस्थान पुलिस की एक महिला कर्मचारी की टिकट काट दी। इस दौरान बस में सफर कर रहे दोनों राज्यों के बहुत से यात्री परेशान हुए, वहीं इनके साथ रोडवेज कर्मचारियों को इसे राजस्थान पुलिस की गुंडागर्दी बताया है।
हरियाणा रोडवेज के सिरसा डिपो के कंडक्टर बलजीत ने बताया कि उनकी बस राजस्थान के अनूपगढ़ तक गई थी। वापसी में 40 के लगभग सवारियां बैठी थी। इन्हीं में राजस्थान पुलिस की एक महिला कर्मचारी भी थी। उसने टिकट नहीं ली तो उसने (कंडक्टर बलजीत) राजस्थान पुलिस के कर्मचारियों को हरियाणा रोडवेज में मुफ्त यात्रा का प्रावधान नहीं होने का हवाला देते हुए महिला पुलिस कर्मचारी को टिकट लेने के लिए कहा। इस पर महिला पुलिस कर्मचारी इतना भड़क गई कि उसने तुरंत पीलीबंगा थाने में फोन करके पुलिस को बुला लिया। इसके बाद थाने के पास पुलिस ने बस को रुकवा लिया।
हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर बलजीत का आरोप है कि राजस्थान पुलिस ने बस के डॉक्युमैंट्स की अनदेखी करते हुए इसे इंम्पाउंड कर दिया, जबकि आजकल सभी दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध है। इसके चलते सवारियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा।