Himachal PradeshIndiaKnowledgeLatest News

चंबा में पोषण पखवाड़ा शुरू, कई तरक के कार्यक्रमों से दिया जाएगा लोगों को मोटा अनाज इस्तेमाल करने का संदेश

राजेन्द्र ठाकुर/चंबा

सहायक आयुक्त उपायुक्त चंबा मनीष चौधरी ने सोमवार को पोषण अभियान के तहत पोषण पखवाड़े का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जागरूकता रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। बाल विकास विभाग और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मोटे अनाज की जागरूकता को लेकर जिला के मुख्य बाजार से होकर रैली भी निकाली।

इस दौरान सहायक आयुक्त ने बताया कि यह अभियान 20 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें मोटे अनाज जैसे बाजरा, कोदरा, रागी, कांगणी, कौंणी, कुटकी इत्यादि के पोषक तत्वों के प्रति जागरूकता, स्वस्थ बालक स्पर्धा और सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार, बाल विकास परियोजना कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों सहित विभिन्न आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button