Family Dispute: युवक ने पत्नी और 3 बच्चों को अपने साथ रस्सी से बांध लगाई आग, छत फटने का धमाका सुनकर पड़ोसी पहुंचे मिला ऐसा मंजर

रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी रविवार को एक ही परिवार के 3 बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि उनके मां-बाप झुलसने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। इस खौफनाक वारदात की वजह घरेलू कलह को बताया जा रहा है, जिसके चलते परिवार के मुखिया ने आग लगा ली। बताया जा रहा है कि रात करीब 1 बजे धमाका सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो घर की छत और खिड़की टूट चुकी थी। अंदर रस्सी से बंधे एक दंपति और उनके तीन बच्चे बुरी तरह जल रहे थे। जैसे-तैसे लोगों ने सिर्फ दंपति को आग से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल जख्मी दंपति गंभीर में रोहतक स्थित PGIMS में भर्ती है, वहीं स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
दिल दहला देने वाली यह घटना जिले के गांव गढ़ी बोलनी की है। मिली जानकारी के मुताबिक एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते लक्ष्मण का शनिवार को किसी बात को लेकर परिवार के साथ झगड़ा हो गया। बीच-बचाव के बाद शांत हो चुका परिवार खा-पीकर रात में परिवार सो गया, लेकिन रात करीब 1 बजे घर के अंदर से जोरदार धमाका सुनाई दिया। इसे सुनकर पड़ोसी जितेंद्र और उसका भाई घर पहुंचे तो लक्ष्मण के घर का रोशनदान और छत का कुछ हिस्सा टूटा हुआ था। रसोई में रखे दो गैस सिलैंडर लीक और चूल्हा भी खुला हुआ मिला। कमरे में धुआं भरा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो बेसुध हालत में पड़े लक्ष्मण (34), उसकी 31 वर्षीय पत्नी रेखा, 16 साल की बेटी अनीषा, 14 साल की बेटी निशा और 12 साल के बेटे हितेश के पैर आपस में एक रस्सी से बंधे हुए थे। जैसे-तैसे इन सभी को आग की लपटों से निकाला और फौरन ट्रॉमा सैंटर में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टर्स ने पांचों को गंभीर हालत में तुरंत रोहतक PGIMS रैफर कर दिया गया, लेकिन वहां लक्ष्मण की तीनों संतानों ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि घर में जहरीले पदार्थ के कुछ खाली पाउच भी मिले हैं। इसके चलते आग लगाने से पहले जहर खा लिए जाने की भी आशंका प्रबल हो रही है। हालांकि थाना कसौला की पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था।