बेटा-बेटी के साथ Bed पर मिली महिला की लाश, पति लटका हुआ था फंदे पर; पड़ोसियों ने रिश्तेदाराें पर लगाया गंभीर आरोप

-
पश्चिमी बंगाल के बर्धमान जिले में दुर्गापुर थाना क्षेत्र में पड़ते कुरीलियाडांगा की है घटना
कोलकाता. पश्चिमी बंगाल के बर्धमान जिले के दुर्गापुर इलाके में एक घर से रविवार को परिवार के चार सदस्य मृत हालत में मिले हैं। इनमें दंपति और उनके दो बच्चे हैं। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि प्राथमिक तौर पर इसे सामूहिक आत्महत्या माना जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर थाना क्षेत्र में पड़ते कुरीलियाडांगा में एक घर में रविवार को एक दंपति और दो बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। करीब 40 वर्षीय युवक की लाश छत से लगे फंदे पर लटकी हुई थी, जबकि उसकी 35 वर्षीय पत्नी, 10 साल के बेटे और दो साल की बेटी की लाशें बिस्तर पर पड़ी मिली है। कमरा अंदर से बंद था। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे के दरवाजे को तोड़कर अंदर से चारों शवों को मोर्चरी में भिजवाने के साथ ही आस-पड़ोस और रिश्तेदारों से पूछताछ शुरू की गई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पड़ोसियों ने इस शख्स के संपत्ति विवाद को लेकर अपने रिश्तेदारों के दबाव में होने की बात कही है। संदेह जताया जा रहा है कि इस शख्स ने पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या की होगी और फिर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने आत्महत्या और हत्या जैसे खौफनाक कदम उठाने के लिए मजबूर करने वाले लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने से रोका। हालांकि, पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर वो शांत हो गए। फिलहाल संबंध में मामला दर्ज करके आगे की जांच का क्रम शुरू कर दिया गया है।