देहरादून जा रहे शिमला के 4 युवक हादसे का शिकार, टौंस नदी में गिरी कार; सभी की मौके पर ही मौत

शिमला. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड बॉर्डर एरिया में रविवार सुबह एक भीषण हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई। ये चारों शिमला जिले से ताल्लुक रखते थे और हादसे के वक्त उत्तराखंड के देहरादून के लिए निकले थे। रास्ते में इनकी कार टौंस नदी में जा गिरी। पता चलने के तुरंत बाद हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन तब तक चारों दम तोड़ चुके थे।
मृतक युवकों की पहचान शिमला जिले के नेरवा और चौपाल के रहने वाले मोहित, तनु, अमरजीत और संदीप के रूप में हुई है। रविवार सुबह जब ये एक कार में सवार होकर नेरवा से देहरादून जा रहे थे तो हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर पर कवानु मीनस मार्ग पर कार अचानक बेकाबू होकर टौंस नदी में जा गिरी। राहगीरों ने कार के नदी में गिरने की सूचना नेरवा और उत्तराखंड पुलिस को दी तो पुलिस के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि जब तक इन्औहें निकाला गया, तब तक चारों ने दम तोड़ दिया था। फिलहाल इन चारों की लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। साथ ही हादसे की वजह को लेकर मैकेनिकल जांच किए जाने की बात पुलिस की तरफ से कही जा रही है।