Uncategorized

कॉलेज कैंपस में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में बताए सड़क पर चलने के कायदे; पुलिस प्रशासन के निर्देश मानने की अपील

राजेन्द्र ठाकुर/चंबा

चंबा के राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा क्लब के सहयोग से सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को सड़क पर गाड़ी चलाने के कायदे बताए गए और पुलिस प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई। कॉलेज के पुराने परिसर अखंड चंडी महल के दरबार हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम  कॉलेज के सह आचार्य डॉ. हेमन्त पाल मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित रहे, वहीं ट्रैफिक पुलिस चम्बा के हैड कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार और परमेश कुमार स्रोत व्यक्तियों के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सबसे सड़क सुरक्षा क्लब के प्रभारी प्रोफैसर अविनाश ने मुख्य अतिथि और स्रोत व्यक्तियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सहयोग के लिए जिला ट्रैफिक पुलिस का आभार जताया। इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ. हेमन्त पाल ने मंच से लोगों का यातायात नियमों की अनुपालना के लिए आह्वान किया और सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से संबंधित अपने अनुभव सांझा किए। इसके बाद स्रोत व्यक्तियों ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों सम्बन्धी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बिना हैल्मैट के दुपहिया वाहन न चलाएं, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट भी जरूर पहनें, बिना लाइसैंस गाड़ी न चलाएं, अपनी गाड़ी पर एलईडी और आंखों को चुभने वाली दूसरी तेज लाइटों का इस्तेमाल न करें, खतरनाक ओवरटेक न करें, वाहन चलाते समय गति सीमा नियंत्रित व कम रखें, नम्बर प्लेट सही ढंग से होनी चाहिए, गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल फ़ोन भी इस्तेमाल न करें और ट्रैफिक पुलिस द्वारा इशारा करने पर गाड़ी जरूर रोकें।

इस दौरान स्रोत व्यक्तियों ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत चालान करने की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि पुलिस नागरिकों के सहयोग एवमं सुरक्षा के लिए है। पुलिस सदैव यातायात प्रबन्धन, पार्किंग नियम और सड़क सुरक्षा के लिए प्रयासरत है। ट्रैफिक पुलिस से घबराएं नहीं, बल्कि सहयोग करें।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक का परम कर्तव्य है। जब तक सभी लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे, तब तक हम पूर्ण सुरक्षा की उम्मीद नहीं कर सकते। यही वजह है कि हमें पुलिस प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन अपना कर्तव्य समझकर करना चाहिए।

उधर, इस कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के डॉ. तेज सिंह, प्रोफैसर अनित कुमार, प्रोफैसर वीरेंद्र सिंह, प्रोफैसर अमित वैद, श्रीकांत, अविनाश कुमार, प्रियकांत, चंदन चोणा, ज्योति, अंकुश, पंकज महाजन, रूपाली, संजय शर्मा, हिमांगी, दीप्ति, रीना, नेहा, वेद ज्योति, रीना, अभिषेक, विवेक, मृणाल शर्मा, दिग्विजय और विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Buy Wordpress Hosting