Himachal PradeshIndiaLatest NewsReligionScience And Technology

13वीं सदी की घराट संस्कृति को सहेजकर स्थापित H2O हाउस को मिला आउटलुक इंडियन रैस्पॉन्सिबल टूरिज्म गोल्ड अवार्ड

  • ऐतिहासिक चंबा शहर से 12 किलोमीटर दूर साल और हुल नालों के संगम पर स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर चलाया जा रहा है एचटूओ हाउस को 

  • आउटलुक इंडियन रैस्पॉन्सिबल टूरिज्म की ओर से तमिलनाडु के ऊटी में आयोजित अवार्ड समारोह के सातवें एडिशन में देश से 20 राज्यों ने भाग लिया

  • एचटूओ हाउस की रेनू शर्मा, प्रखर शर्मा, नॉट ऑन मैप संस्था के सह संस्थापक मनुज शर्मा ने तमिलनाडु के पर्यटन मंत्री के. रामाचंद्रन के हाथों पाया सम्मान

राजेन्द्र ठाकुर/चंबा

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में चमीणू स्थित एचटूओ हाउस को आउटलुक इंडियन रैस्पॉन्सिबल टूरिज्म गोल्ड अवार्ड 2023 से नवाजा गया। एचटूओ हाउस को यह सम्मान सुस्टेनेबल लीडरशिप होमस्टे की श्रेणी में मिला है। आउटलुक इंडियन रैस्पॉन्सिबल टूरिज्म की ओर से तमिलनाडु के ऊटी में आयोजित अवार्ड समारोह के सातवें एडिशन में देश से 20 राज्यों ने भाग लिया था। अवार्ड समारोह में कार्यक्रम में तमिलनाडु के पर्यटन मंत्री के. रामाचंद्रन ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसके अलावा आउटलुक इंडियन रैस्पॉन्सिबल टूरिज्म के सीईओ इंद्रनील रोय, एक्वाटेरा एडवैंचर की ओर से वैभव काला, ब्लू योंडर की ओर से गोपीनाथ पारायिल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहां एचटूओ हाउस की ओर से रेनू शर्मा, प्रखर शर्मा, नॉट ऑन मैप संस्था के सह संस्थापक मनुज शर्मा ने सम्मान हासिल किया।

दरअसल, ऐतिहासिक चंबा शहर से 12 किलोमीटर दूर साल और हुल नालों के संगम पर स्थित एचटूओ हाउस को स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर चलाया जा रहा है। संस्कृति ए‌वं प्रकृति के मिलन की वजह से यह समुदाय संचालित पर्यटन स्थल का एक आदर्श उदाहरण प्रदान करता है। 13वीं सदी की घराट संस्कृति को संरक्षित करके बनाया गया है, जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। इस घराट संस्कृति का जिक्र ताम्र पत्र में भी मिलता है। एचटूओ हाउस स्थानीय संस्कृति, क्राफ्ट के प्रचार के लिए भी मंच प्रदान करता है।

एचटूओ हाउस और नॉट ऑन मैप संस्था की ओर से संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। चंबा के लोगों के रहन-सहन, यहां के खान-पान सहित संस्कृति से जुड़े हर पहलू को ध्यान में रखते हुए कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, सामुदायिक आधारित एवं जिम्मेदार पर्यटन को लेकर भी कार्य किया जा रहा है।

एचटूओ हाउस को एयरबीएनबी कंपनी की ओर से भारत में शीर्ष 10 होमस्टे में सूचीबद्ध किया गया है। वहीं हाल ही में अंतरराष्ट्रीय साटे अवार्ड भी मिल चुका है। यहां की व्यवस्था स्वयं सहायता समूहों की ओर से संभाली जा रही है। इसी स्थान पर नॉट आन मैप संस्था की ओर से एचटूओ हाउस के साथ-साथ अन्य होमस्टे की शुरुआत भी करवाई है। इनमें रफी होमस्टे, राम कुटीर होमस्टे, कलावती होम स्टे और साल होम स्टे सहित अन्य होमस्टे शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button