IndiaLatest NewsPunjabReligion

महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर बस्ती टैंकां वाली के आर्य समाज मंदिर पावन यज्ञ का आयोजन

  • बस्ती की नारीशक्ति और युवा सभा ने लिया धार्मिक समारोह में भाग

मनीष रोहिल्ला/फिरोजपुर

फिरोजपुर की बस्ती टैंकां वाली में युग प्रवर्तक ऋषिवर दयानंद सरस्वती जी का 200वां जन्मदिवस बड़ी श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया। आर्य समाज मंदिर में आयोजित इस विशेष अनुष्ठान में आर्यवीरों ने यज्ञ में आहुतियां देने के पश्चात ऋषि महिमा का गुणगान किया। अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

बस्ती के आर्य समाज मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान हवन में इलाके की आर्य समाज की नारीशक्ति और युवा सभा ने आहुतियां दी और ऋषि दयानंद को याद किया और समाज को हमें ऋषि दयानंद जी की शिक्षाओं को सदा ही आगे बढ़ाते रहने का आह्वान किया। इस दौरान आर्य समाज सभा के सरपस्त वरिंद्र शर्मा, सचिव सुरिंद्र शर्मा, कैशियर  अनिल शर्मा, प्रधान अरुणा शर्मा, सचिव वीना शर्मा और कैशियर कुसुम शर्मा के अलावा बहुत से गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। हवन और भजन-कीर्तन के बाद समारोह में आए हुए आर्यवीरों को प्रसाद वितरण किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button