हरियाणा में विकास के दावों पर AAP के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने उठाए सवाल, NSSO की रिपोर्ट का हवाला दे कहा-गांवों की 41% आबादी अभी भी फोड़ रही धुएं में आंखें

चंडीगढ़. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने हाल में ही जारी एनएसएसओ की रिपोर्ट पर गुरुवार को हरियाणा की मनोहर लाल सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की एनएसएसओ रिपोर्ट ने खट्टर सरकार को आईना दिखाने का काम किया है। प्रदेश गरीबी और बेरोजगारी के मामले में देश में नंबर एक पर है। गौरतलब है केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय के नैशनल सैंपल सर्वे रिपोर्ट में सामने आया है कि हरियाणा के गांव में अब भी 41 प्रतिशत लोग खाना चूल्हे पर पका रहे हैं। वहीं प्रदेश के लगभग 10 प्रतिशत लोग कर्जदार हैं।
आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री खट्टर ने बेरोजगारों और गरीबों की संख्या को घटाने की बजाय बढ़ाने का काम किया है। हर घर गैस सिलैंडर देने की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पूरी तरह से फेल साबित हुई है। इसके तहत मिलने वाला सिलैंडर शोपीस बन कर रह गया है। इस माह एक मार्च से घरेलू गैस सिलैंडर की कीमत 50 रुपए बढ़ा कर 1103 रुपए और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 350.5 रुपए बढ़ाकर 2119.5 रुपए कर दी गई है। इस बढ़ोतरी में गैस सिलैंडर रिफिल करवाना आम आदमी के दायरे से बाहर की बात हो गई है। अगर पुराने दावे पर गौर करें तो 2014 के चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने देश की जनता घरेलू गैस सिलैंडर 414 रुपए से घटाकर 300 रुपए में उपलब्ध करवाने का वादा किया था, लेकिन सरकार में आते ही मोदी सरकार ने न केवल केवल रसोई गैस के दामों को बेतहाशा बढ़ा दिया है, बल्कि इस पर मिलने वाली सब्सिडी को भी 3.67 पैसे कर उपभोक्ताओं के साथ क्रूर मजाक किया है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली और पंजाब में आम जनता को सुविधाएं देने का काम किया है। वहीं हरियाणा में खट्टर सरकार ने जनता पर नए-नए टैक्स और तानाशाही फैसले थोपने का काम किया है। 2024 में हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर लोगों को मूलभूत सुविधाएं फ्री देने का काम करेंगे।