पड़ोस युवा संसद में वक्ताओं ने किया समाज और देश के विकास में भूमिका निभाने का आह्वान

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
नेहरू युवा केन्द्र चंबा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आज जनजातीय भवन बालू में आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला चंबा के उपायुक्त डीसी राणा थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सहायक प्रोफैसर उपेन्द्र गुप्ता रहे। इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने युवाओं को उद्बोधित करते हुए बताया कि जी-20 की अध्यक्षता भारत देश कर रहा है, यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों से भारत देश लगातार आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम में विश्व पटल पर भारत का अभयुदय जी20 पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती जी की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। फिर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए जिला युवा अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम की थीम – G20 की अध्यक्षता एवं वसुधैव कुटुम्बकम्- एक धरती, एक परिवार, एवं एक भविष्य है। साथ ही इस कार्यक्रम के मुख्य उदेश्य पर प्रकाश डाला।
जिला युवा अधिकारी विवेक कुमार ने भारत द्वारा G20 की अध्यक्षता का महत्व, Y20 युवा बैठक के साथ जीवन मिशन, अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष एवं युवा संसद के माध्यम से युवाओं को अपने विचार व्यक्त करने के लिए मंच उपलब्ध कराना, सामाजिक एवं आर्थिक विकास के मुद्दों पर चर्चा, सरकारी योजनाओं की जानकारी, स्वच्छता, कृषि, स्वास्थ्य आदि के बारे में बताया।
इस दौरान उपायुक्त डीसी राणा ने युवाओं को G20 की अध्यक्षता एवं वसुधैव कुटुम्बकम्- एक धरती, एक परिवार, एवं एक भविष्य पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने युवाओं को विभिन्न विभिन्न तरह के रोजगार के अवसरों के बारे में बताया एवं आशा जताई कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में नई चेतना का संचार होगा। उपेंद्र गुप्ता ने युवाओं को वसुधैव कुटुम्बकम् – एक धरती, एक परिवार, एवं एक भविष्य पर जानकारी देते हुए समाज व देश के विकास में भूमिका निभाने का आह्वान किया।
दीपक कुमार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के बारे में बताया गया। साथ ही उन्होंने चंबा में विभिन्न तरह के मोटे अनाज के बारे में युवाओं को जानकारी दी। जिला युवा अधिकारी द्वारा युवाओं को नियमित खेलकूद एवं व्यायाम करने पर भी जोर दिया गया। कार्यक्रम में युवाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई, जिनमें नाटी, भंगड़ा एवं एकल नृत्य की प्रस्तुति को सभी ने सराहा। कार्यक्रम में युवा संसद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।