ताजा खबरेंराज्यवायरल खबरेंस्पाटलाइटहरियाणा

Gun के साथ फोटो खिंचवाकर Troll हुई डांसर Sapna Choudhary, Trollers ने पूछा-अब कहां है पुलिस?

नई दिल्ली. जानी-मानी नचनिया (Dancer) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। वजह सपना चौधरी की कुछ फोटोज हैं, जिनमें वह हाथ में बंदूक थामे नजर आ रही है। इन तस्वीरों को आधार बनाकर ट्रॉलर्स ने बड़ा सवाल किया है कि आखिर अब पुलिस कहां है, जो कदम-कदम पर लोगों को हथियारों के चलन से रोकती नजर आती है।

गौरतलब है कि हरियाणा के बहादुरगढ़ से ताल्लुक रखती सपना चौधरी अपने डांस मूव्स के लिए बेहद लोकप्रिय है। हालांकि सपना चौधरी 2015 के सितंबर से पहले इतनी चर्चा में नहीं थी, जितनी उस वक्त एससी-एसटी एक्ट का एक केस दर्ज होने के बाद सुसाइड अटैम्पट करने के बाद आ गई। वैसे तो वह लाइव परफॉर्म करने के लिए फेमस है, लेकिन कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी है। साथ ही बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी है। एक बेटे के बाद हाल ही में सपना ने एक बेटी को जन्म दिया है। बावजूद इसके वह कई शादियों में डांस करती हुई नजर आती है। अक्सर अपने ठुमकों के लिए भीड़ को बेकाबू कर देने वाली सपना चौधरी अब सोशल मीडिया पर ट्रॉल हो रही है।

वजह सपना की तरफ से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई लेटैस्ट फोटोज हैं। ऑल वैस्टर्न आउटफिट में नजर आ रही सपना ने चोटी बांध रखी है और स्टाइलिश गॉगल भी लगा रखा है। मेकअप कर रखा है और ईयररिंग भी पहन रखी है। वह हाई हील्स पहनकर गाड़ी के पास खड़ी होकर बोल्ड पोज देती हुई नजर आ रही है। इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह किसी गाने के सैट का बैकग्राउंड है। सपना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘थमनै न्यू लाग्गै मोम का सै, ना-ना छोरी का दिल स्टोन का सै!’ इन्हीं चार में से एक एक फोटो में सपना को हाथ में गन लेकर पोज देते हुए देखा जा सकता है। दूसरे में वह गाड़ी में बैठकर पोज दे रही है, तीसरे फोटो में वह खड़ी होकर लेकर बोल्ड पोज दे रही है तो चौथी तस्वीर में वह फिर से गाड़ी में बैठकर अलग अंदाज में पोज देती नजर आ रही है। इन्हीं तस्वीरों की वजह से सपना चौधरी को ट्रॉल भी किया गया है। एक ने लिखा है, ‘अब कहां है पुलिस, ओपन लेकर ही घूम रही है’। इसके अलावा और भी बहुत सारी टिप्पणियां सामने आई हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Buy Wordpress Hosting