अंतरराष्ट्रीयताजा खबरेंपंजाबराज्यस्पाटलाइट

VIDEO: भारतीय फिल्म कलाकार अमन धालीवाल पर America में चाकू से हमला, वजह की पड़ताल जारी

कैलिफोर्निया. अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय फिल्म कलाकार अमन धालीवाल पर बीते दिन जानलेवा हमले की खबर आई है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह एक हमलावर चाकू लेकर अमन धालीवाल पर टूट पड़ता है। हालांकि हाथापाई के अभिनेता धालीवाल ने हमलावर को खुद ही काबू कर लिया। फिलहाल हमले का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और अमन स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालात ठीक है। दूसरी ओर खबर लिखे जाने तक इस जानलेवा हमले की वजह साफ नहीं हो पाई है।

बता दें कि पंजाब के मानसा के रहने वाले अमन धालीवाल अच्छे पंजाबी कलाकार हैं। उन्होंने बहुत सी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने सनी देओल अभिनीत फिल्म बिग ब्रदर से बॉलीवुड में डैब्यू किया था। अमन के पिता मिट्ठू सिंह काहने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सदस्य हैं।

मिड्‌डू सिंह ने बताया कि इन दिनों अमन अमेरिका में होम सिक्योरिटी का काम कर रहे हैं। बुधवार सुबह जब वह जिम गए थे तो गाड़ी से उतरते समय एक अमेरिकी नागरिक ने नुकीले हथियार से उन पर हमला कर दिया। हमलावर ने अमन पर तीन वार किए। वह हुड वाली जैकेट पहने था और गुस्से में चिल्ला रहा था।

सोशल मीडिया के जरिये सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान अमन धालीवाल भी अपने बचाव में हमलावर से भिड़ गए और उसे पकड़ कर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों और सिक्योरिटी गार्ड ने हमलावर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हमले में उनके कंधे, छाती और गर्दन पर गहरे जख्म हो गए, जिस कारण उन्हें टांके लगाने पड़े।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Buy Wordpress Hosting