यमुनानगर के APP लीडर ललित त्यागी ने हलके के गांव रतनपुरा के ग्रामीणों को कराई पार्टी ज्वायन

यमुनानगर. यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के रतनपुरा गांव में कई ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी ललित त्यागी की अध्यक्षता में पार्टी का दामन थामा है। इस मौके पर ललित त्यागी ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी का कारवां बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी आम जन के विकास के लिए कार्य करती है। दिल्ली पंजाब में फ्री बिजली देने, फ्री चिक्तिसा सुविधा देने, पंजाब में 600 मोहल्ला क्लीनिक खोलने और सरकारी स्कूल बेहतर बनाने जैसे कार्य आम आदमी पार्टी की सरकार ने किए हैं।
त्यागी ने दावा किया कि अबकी बार हरियाणा की जनता अरविंद केजरीवाल के हाथ मजबूत करेगी और हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी। ललित त्यागी के अलावा ग्रामीणों को प्रदीप, विजय धीमान, अवनीश कुमार ने भी संबोधित किया। इन्होंने और ज्यादा लोगों को अपनी पार्टी से जोड़ने की अपील की। नाथीराम कश्यप ने भी सभी ग्रामवासियों को अरविंद केजरीवाल की नीतियों को आसपास के गांवों में बढ़ाने का आह्वान किया। वहीं, इस दौरान आम आदमी पार्टी का दामन थामने वालों में दीपक, अजय, विक्की, सूरज, मायाराम अल, अमित, संजीव और अन्य ग्रामीण शामिल थे।