IAF में अग्निवीरों की भर्ती के लिए युवा कल से कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: DC राजेश धीमान

फिरोजपुर. अग्निवीर भर्ती के तहत भारतीय वायु सेना अग्निवीर-वायु के लिए भर्ती शुरू करने जा रही है, जिसके लिए उम्मीदवार लड़के/लड़कियां 17 मार्च से 31 मार्च 2023 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। यह जानकारी फिरोजपुर के उपायुक्त एवं जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण ब्यूरो के अध्यक्ष राजेश धीमान ने दी है।
उपायुक्त ने कहा कि अविवाहित लड़के और लड़कियां जिनकी जन्मतिथि 26 दिसंबर 2002 से 26 जून 2006 के बीच (दोनों तिथियां शामिल हैं) इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने के लिए 17 मार्च से 31 मार्च 2023 तक वैबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
उधर, जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यालय के प्लेसमैंट अधिकारी गुरजंट सिंह ने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वो दी गई वैबसाइट पर अपनी पात्रता की जांच कर पंजीकरण कराएं और भर्ती का लाभ उठाएं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जिला रोजगार एवं व्यापार ब्यूरो, द्वितीय तल, ब्लॉक में संपर्क कर सकते हैं। जिला प्रशासनिक परिसर, फिरोजपुर कैंट में पहुंचा जा सकता है या 94654-74122 पर संपर्क किया जा सकता है।