हरियाणा में संगठन विस्तार पर गंभीर हुई APP, यमुनानगर हलके के वर्कर्स को दिखाया राष्ट्रीय महामंत्री संदीप पाठक का Video

यमुनानगर. गुजरात चुनाव के बाद राष्ट्रीय पार्टी बनते ही आम आदमी पार्टी हरियाणा में संगठन विस्तार को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को यमुनानगर में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संदीप पाठक की टीम ने विधानसभा हलके के कार्यकर्ता व नेताओ की मीटिंग ली। एक दिन के प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण शिविर के बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता ललित त्यागी ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से जायदा लोगों को पार्टी से जोड़े जाने पर विचार किया जाना था। इसके लिए पार्टी ने एक नंबर भी जारी किया है, वो भी आज के इस शिविर में बताया गया। प्रशिक्षण शिविर में सभी कार्यकर्ताओं को पाठक जी का वीडियो संदेश दिखाया गया। कैसे आगामी महीनों में हम अपनी पार्टी को आम जनता तक लेकर जाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ें, वो बताया गया।
त्यागी ने बताया कि आज के आयोजन में लक्ष्मण विनायक, मोहित, अवनीश, प्रदीप, राहुल, विकास, विशाल, जसविंदर, सुरेश, कश्मीरी लाल, ओमप्रकाश, बिट्टू, गगन, दानिश और अन्य नेतागण भी शामिल रहे।