अंतरराष्ट्रीयताजा खबरेंशिक्षा-स्वास्थ्य

युवक के साथ बैठकर दारू पीने के बाद दोस्तों ने की घटिया हरकत, Private Part से डाली गई Vodka की बोतल ने फाड़ दी आंत

काठमांडू. नशा बहुत बुरी चीज है। सयाने लोग ऐसे ही इनकार नहीं करते इसमें पड़ने से। हाल ही में नेपाल से सामने आई एक घटना को जानकार आप सोच भी नहीं सकते कि दोस्त इतने भी घटिया हो सकते हैं। पता चला है कि शराब में टक्कली हो जाने के बाद एक युवक के साथ उसके दोस्तों ने घटिया हरकत की। वोडका की बोतल उसके गुप्तांग (Private Part) में डाल दी और इसे इतना अंदर ठेल दिया कि बेचारे की आंत फट गई। गनीमत रही कि युवक की जान बच गई। फिलहाल, डॉक्टर्स ने रिस्की सर्जरी के बाद उसके पेट से इस बोतल को निकाल दिया है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दूसरी ओर यह घटना हमें सिखाती है कि हमें घटिया दोस्तों का संग कभी नहीं करना चाहिए। चरित्र है तो जिंदगी है और जान है तो जहान है।

अपने कुकर्मों की सजा भोग रहे इस युवक की पहचान रौतहट जिले के गुजरा इलाके के रहने वाले नूरसाद मंसूरी (26 साल उम्र) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पेट दर्द से तड़पता हुआ यह युवक बीते दिन अस्पताल पहुंचा था। डॉक्टर्स ने जांच में पाया कि उसके पेट में आंतों के बीच वोडका (Vodka) की पूरी बोतल फंसी हुई थी। बिना एक पल गंवाए डॉक्टर्स ने सर्जरी की तैयारी की। बड़ी मुश्किल से जान चली जाने के खतरे के बीच आखिर बोतल को उसके पेट से निकाल दिया गया है। डॉक्टर्स के मुताबिक बोतल ने नूरसाद की आंत फाड़ दी, जिसकी वजह से मल का रिसाव लगातार हो रहा था। उसकी आंतों में सूजन आ गई थी, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है।

इंसानी जज्बात को ठंडा कर देने वाली इस घटना के बारे में पता चला है कि नूरसाद मंसूरी ने बीते दिन दोस्तों के साथ शराब पी थी। शराब के नशे में हालत इतनी खराब हो गई कि दोस्तों ने वोडका की बातले उसके प्राइवेट पार्ट में उतार दी और उस वक्त तो वह भी सब सहन कर गया, लेकिन फिर बेहोश हो गया। होश आने के बाद दर्द से तड़पता हुआ वह अस्पताल पहुंचा था। फिलहाल डॉक्टर्स ने उसकी जान बचा ली है, वहीं पुलिस ने भी इस संगीन घटना का नोटिस लिया है। पुलिस अब नूरसाद के कमीने दोस्तों की तलाश कर रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Buy Wordpress Hosting