तीसा Civil Hospital में रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली; महीनों से बंद पड़ी है लाखों रुपए की Ultrasound मशीन; मरीजों को करना पड़ता है 80 KM का सफर

-
लोगों की समस्या हल करवाने के लिए BDC मैंबर त्रिलोक सिंह ने शिमला में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखी मांग
-
अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियमित नियुक्ति और तब तक डैपुटेशन पर रेडियोलॉजिस्ट लाने का दिया है प्रस्ताव
राजेन्द्र ठाकुर/चंबा
जिले के तीसा खड़ के लोगों को आजकल खासा परेशान होना पड़ रहा है। कस्बे के सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन कई महीनों से बंद पड़ी है। वजह है इसे ऑपरेट करने के लिए रेडियोलॉजिस्ट नहीं होना। बावजूद इसके यहां मौजूद डॉक्टर्स की तरफ से लोगों को अल्ट्रासाउंड टैस्ट लिख दिया जा रहा है। हालांकि बीमारी का सही-सही अनुमान लगाने के लिए ऐसा करना डॉक्टर्स की मजबूरी है, वहीं यह मजबूरी लोगों के लिए कोढ़ में खाज वाला हालात पैदा कर रही है, क्योंकि मजबूरन 80 किलोमीटर का सफर तय करके चंबा जिला मुख्यालय आना पड़ता है।
तीसा सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने की समस्या का हल करवाने के लिए BDC सदस्य त्रिलोक सिंह ने अब राजधानी शिमला का रुख किया है। उन्होंने शिमला पहुंचकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को इलाके के लोगों की परेशानी से अवगत करवाते हुए इसे यथाशीघ्र हल कराने की मांग की है। उनका कहना है कि चुनावी माहौल में अक्सर चुराह घाटी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन सिविल अस्पताल तीसा में रेडियोग्राफर का पद आज तक नहीं भरा जा सका है। लाख रुपए खर्च करके अल्ट्रासाउंड मशीन तो जरूर लाकर रख दी गई, पर इसे चलाने के लिए कोई विशेषज्ञ नहीं है।
उन्होंने कहा कि आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में अल्ट्रासाउंड की सुविधा का बहुत महत्व है, लेकिन लंबे समय से मशीन बंद पड़ी होने के कारण चुराह की जनता को अल्ट्रासाउंड टैस्ट करवाने के लिए चंबा स्थित स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू मैडिकल कॉलेज जाना पड़ता है। बड़ी परेशानी तो तब होती है, जब मैडिकल कॉलेज में लंबी डेट मिल जाती तो फिर बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। पैसा भी खर्च होता है और आने-जाने की दुविधा है सो अलग। इतना ही नहीं, ज्यादा परेशानी होती है गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों को, जो ठीक से चलने-फिरने के लायक भी नहीं होते। इनके साथ कम से कम एक आदमी तो और भी परेशान हो जाता है।
BDC सदस्य त्रिलोक सिंह ने लोगों की इसी समस्या को हल करवाने के लिए अब शिमला में स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर तीसा सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती संबंधी मांगपत्र सौंपा। उन्होंने रेगुलर नियुक्ति होने तक डेपुटेशन पर रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति करने का प्रस्ताव दिया है।