यमुनानगर में AAP के होली मिलन समारोह में हलके के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने लगाया एक-दूसरे को रंग; ललित त्यागी ने कहा-रंगभेद जात-पात भुलाकर सभी लोग लें रंगोउत्सव का आनंद

-
आप नेता ललित त्यागी ने कहा-जनता को अच्छी सरकारी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए पार्टी नेतृत्व वनचबद्ध
-
कार्यकर्ताओं को एक-दूसरे से और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए हर हलके में किए जा रहे ऐसे आयोजन
यमुनानगर. आम आदमी पार्टी की तरफ से सोमवार को यमुनानगर में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भगत सिंह पार्क में आयोजित इस समारोह में विधानसभा हलके के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग लगाया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता ललित त्यागी ने कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार है, जो समाज को जोड़ने का काम करता है और आम आदमी पार्टी का भी यही लक्ष्य है। इसके लिए पार्टी नेतृत्व अच्छी सरकारी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है।
इस बारे में जानकारी देते हुए ललित त्यागी ने बताया कि होली मिलन कार्यक्रम का यह आयोजन हर विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है। ऐसे आयोजनों से पार्टी के कार्यकर्ता एक साथ आते हैं। इनका एक ही मकसद है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक-दूसरे से जुड़ें और आम जनता में से अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़ें।
रंगों के इस उत्सव के दौरान उपस्थित पार्टी के नेता लक्ष्मण विनायक ने कहा की समाज का हर वर्ग होली का त्यौहार मनाए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वो सब लोगो के पार्टी से जोड़ें। कुलविंदर राणा ने कहा ऐसे आयोजन समय समय पर पार्टी द्वारा होने चाहिए, जिससे हमारे कार्यकर्ताओ से मिलने का अवसर मिलता रहे।
उधर, इस कार्यक्रम के दौरान दिलीप दड़वा, अवनीश त्यागी, मोहित त्यागी, राहुल, गगनदीप, रुकमणी, विशाल यादव, विकास जैन केशव कश्यप, विक्की दयालगढ़, विशाल, रमाशंकर, विशाल अत्रि दयालगढ़ और अन्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।