पंजाब कौशल विकास मिशन फिरोजपुर में जल्द करेगा ट्रेनिंग कोर्स शुरू, DC ने बताया-फ्री मिलेगी युवाओं को सुविधा

फिरोजपुर. फिरोजपुर के उपायुक्त राजेश धीमान ने कहा कि पंजाब कौशल विकास मिशन जल्द ही राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत फिरोजपुर जिले में मुफ्त कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू करेगा। वहीं, अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) अरुण शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के साथ स्वरोजगार बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके हुनर के अनुसार हुनरमंद बनाने को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है।
अधिक जानकारी देते हुए पंजाब कौशल विकास मिशन की मैनेजर मनजीत कौर ने बताया कि इन कोर्सों में शहरी लड़के और लड़कियां ही दाखिला ले सकते हैं, जिनकी पारिवारिक आय 3 लाख से कम है। जिले में शुरू होने वाले विभिन्न फ्री कोर्स में रिसैप्शनिस्ट, असिस्टेंट ब्यूटी थैरेपिस्ट, सैल्फ एम्प्लॉयड टेलर, कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, हाउस कीपर कम कुक, फिनिशर पैकर, प्लंबर, सैंपलिंग टेलर, सीसीटीवी लगाना, फील्ड टैक्नीशियन घरेलू उपकरण, फील्ड टैक्नीशियन नैटवर्किंग और स्टोरेज, मोबाइल टॉवर टैक्नीशियन और ऑटोमोटिव इलेक्ट्रीशियन आदि शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इन कोर्सों में दाखिले के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास और उम्र 18-35 साल के बीच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन कोर्सों के प्रशिक्षण के दौरान शिक्षार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें, गणवेश एवं प्रशिक्षण सामग्री प्रदान की जाएगी। कोर्स पूरा होने के बाद सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र और प्लेसमेंट की सुविधा भी दी जाएगी।उन्होंने बताया कि प्रवेश या अन्य किसी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9646259077 या कार्यालय जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो फिरोजपुर में मोबाइल नंबर 9646259077 पर पहुंचकर संपर्क किया जा सकता है।