वेरका के फिरोजपुर मिल्क प्लांट का गुजरात से आई टीम ने किया निरीक्षण, Eat Right India के तहत जिले के 16 फूड प्वाइंट की होगी मार्किंग

-
टीम का नेतृत्व कर रहे चिंतन भाई देसाई ने कहा-प्लांट में पूरी साफ-सफाई के साथ किया जा रहा है सभी चीजों को तैयार
फिरोजपुर. फिरोजपुर के फूड सेफ्टी कमिश्नर डॉ. अभिनव त्रिखा के आदेश पर फूड सेफ्टी के डैजिनेटिड अफसर डॉ. हरकीरत सिंह और फूड सेफ्टी अफसर हरविंदर सिंह ने गुजरात से आई न्यू एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड की चिंतन भाई देसाई के नेतृत्व वाली ऑडिट टीम के साथ मिलकर वेरका के फिरोजपुर स्थित प्लांट का निरीक्षण किया।
इस टीम ने वेरका प्लांट में तैयार किए जा रहे दूध और दूध से बनी दूसरी चीजों की पूरी प्रक्रिया जांची। इसके आधार पर हानिकारक भोजन कारोबार की चैक लिस्ट में मार्किंग की गई। चिंतन भाई देसाई ने बताया कि प्लांट में सभी चीजों को बहुत ही साफ-सफाई के साथ तैयार किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि ‘Eat Right India’ मुहिम के मद्देनजर फिरोजपुर जिले में खाद्य पदार्थ तैयार करने वाले कारोबारियों का निरीक्षण करके उन्हें साफ-सफाई के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। इस मुहिम के तहत जिले के 16 फूड प्वाइंट का निरीक्षण किया जाएगा, जिनमें होटल, रैस्टोरैंट, मिठाई की दुकानें आदि का ऑडिट किया जाएगा।
उधर, वेरका मिल्क प्लांट के निरीक्षण के दौरान प्लांट के जनरल मैनेजर विक्रमजीत सिंह, मैनेजर क्वालिटी प्रणाम कुमार और डिप्टी मैनेजर जीएस गाबा भी मौजूद रहे।