सड़क पर पलटी पाताल भुवनेश्वर के दर्शन को जा रहे Iskcon के संतों की गाड़ी; 16 हुए जख्मी

बागेश्वर (उत्तराखंड). उत्तराखंड के बागेश्वर में शनिवार को भोले बाबा के भक्त हादसे का शिकार हो गए। यह घटना बागेश्वर-पिथौरागढ़ मार्ग पर कलना बैंड के पास उस वक्त घटी, जब इस्कॉन के संतों का एक दल पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन के लिए जा रहा था। इन्हें लेकर दौड़ रही गाड़ी अचानक बीच सड़क पलट गई। इस हादसे में 16 साधुओं को चोट आई हैं। हालांकि उपचार के बाद घायलों को अस्प्ताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन दूसरी ओर सूचना के बाद पुलिस भी घटना की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से इस्कॉन के संतों का एक दल पहाड़ घूमने आया था। इसमें उड़ीसा और दिल्ली साधु शामिल थे। शनिवार को शिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा बागनाथ के दर्शन के बाद पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन के लिए जा रहे 16 साधु एक मिनी बस (टैंपो ट्रैवलर) में सवार थे। बागेश्वर-कांडा मार्ग पर स्थित कलना बैंड के पास गाड़ी अचानक बेकाबू होकर बीच सड़क पलट गई। वाहन के पलटते ही इसमें सवार संतदल में चीख-पुकार मच गई। सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस और आसपास के लोगों ने घायलों को 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया।
इस बारे में डॉ. गुंजन ने बताया कि दिल्ली की 31 वर्षीय निकिता शर्मा पत्नी विकास, 32 वर्षीय आकांक्षा पत्नी रोशन के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि उड़ीसा के ओके नागपाल पुत्र आरएल नागपाल, राघव पुत्र राजीव मलहोत्रा, अनाइशा पुत्री रोशन, ललित पुत्र सुरेंद्र, शीला पत्नी अशोक, कुसुम पत्नी सुरेंद्र, राजेश पुत्र सीमांचल और कांडा के पान सिंह पुत्र धन सिंह को हल्की चोटें आई हैं। उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, वहीं पुलिस को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया है।