ताजा खबरेंपूर्वांचलराजस्थानशिक्षा-स्वास्थ्य

6th मंजिल से गिरकर Neet की तैयारी कर रहे युवक की मौत; आप भी ग्रिल का सहारा लेने होने से बचें

कोटा (राजस्थान). एजुकेशन हब कोटा में एक स्टूडैंट की छठी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। हादसा उस वक्त का है, जब वह बाल्कॉनी में साथियों के साथ बात कर रहा था। एकाएक बैलेंस बिगड़ने के बाद वह ग्रिल के सहारे लगा और पलक झपकने भर की देर में जमीन पर जा गिरा। इस घटनाक्रम को आधार बनाकर शब्द चक्र न्यूज आम जन को सलाह देता है कि हमें हमें हमेशा अपने सहारे खड़ा होना चाहिए। संभव न हो चाहे बैठ ही जाएं, पर ऐसे किसी जाली वगैरह के सहारे कतई न लगें। जान है तो जहान है।

हादसे का शिकार हुए युवक की पहचान पश्चिमी बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी निवासी इशांशु भट्टाचार्य (20) के रूप में हुई है। वह अगस्त 2022 से कोटा के जवाहर नगर इलाके में एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। उसके दोस्त अभिषेक ने बताया कि गुरुवार रात सवा 11 बजे वो चार दोस्त बाल्कॉनी में बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहे थे। कुछ देर बाद पढ़ने के लिए वापस कमरे में जाने लगे तो चप्पल पहनते वक्त इशांशु का बैलेंस बिगड़ गया। इसके बाद बाल्कॉनी की जाली टूट गई और वह सीधा नीचे जा गिरा। अभिषेक चिल्लाया और नीचे गया। हॉस्टल के बाकी स्टॅडैंट्स भी नीचे पहुंचे। इशांशु के सिर से खून निकल रहा था। सांसें बहुत तेज चल रही थी। आनन-फानन में तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Shabda Chakra News, शब्द चक्र न्यूज, Breaking News, ताजा खबरें, Latest Hindi News, हिंदी समाचार, World Latest Updates, India News Updates, CommonManIssue, Off Beat News, Khabren Zara Hatke, Rajasthan News, Kota News, Kota Hostel Death Case, Kota Hostel Video,
जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम।

पुलिस ने घटना सीसीटीवी फुटेज भी देखा

इस बारे में पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह का कहना है कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। सीसीटीवी फुटेज में इशांशु बैलेंस बिगड़ने से गिरता नजर आ रहा है। ऊंचाई से गिरने की वजह से उसका चेहरा बिगड़ गया है। उसके घर वालों के आने के बाद लाश का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

हॉस्टल संचालकों की लापरवाही का नतीजा है ये

उधर, मीडिया ने पाया कि 10 मंजिला इस इमारत में हर मंजिल की बाल्कॉनी में एल्यूमीनियम की जालियां लगाई गई हैं। होस्टल संचालकों ने फर्श और जाली के बीच बहुत कम गैप छोड़ा हुआ है। जालियां भी काफी कमजोर है। ऐसे में हल्के से झटके से टूट कर गिरने का डर रहता है। लापरवाही किसी की भी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। यह बेहद चिंता वाली बात है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Buy Wordpress Hosting