Himachal PradeshIndiaKnowledgeLatest News

मास्क नहीं तो Hospital में एंट्री भी नहीं, आ गए तो Test भी जरूर होगा

चंबा(राजेंद्र ठाकुर). एक बार फिर से दुनिया कोरोना संक्रमण के खतरे से जूझ रही है, वहीं इससे बचने के लिए ऐहतियात का दौर भी शुरू हो चुका है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन को मानने-मनवाने के लिए तमाम सरकारी-गैरसरकारी अस्पतालों में सख्ती बरतने का दौर शुरू हो चुका है। इसी को लेकर चंबा के जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के लोगों को सचेत किया है।

चंबा स्थित सिविल अस्पताल में मीडिया के साथ रू-ब-रू होते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जालम सिंह भारद्वाज ने बताया कि सिविल अस्पताल में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क के यहां किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं, जो भी यहां प्रवेश पा गया, उसका कोविड-19 का टैस्ट भी जरूर होगा। इसके बाद ही ओपीडी में एंट्री हो पाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल का तमाम स्टाफ सरकार की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी का पालन करने और करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी के साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना वायरस के आशंकित खतरे से निपटने के लिए यहां किसी भी तरह की सुविधा की कोई कमी नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button