Family Spoilt: बेटे की लाश और 4 साल की बेटी को लेकर कुएं में कूदा Couple; सभी की मौत

पाली. राजस्थान के पाली में एक बीमारी और इसके साथ एक नासमझी ने मिलकर ऐसा खेल खेला कि पूरा परिवार ही खत्म हो गया। बताया जा रहा है कि यह महाविनाश सदमे की वजह से हुआ है, जिसमें विवेक खो चुके एक दंपति ने 3 साल के बेटे की लाश और 4 साल की बेटी को लेकर कुएं में छलांग लगा दी। यह चार मौतों से अब पूरा गांव दहला हुआ है, वहीं इस परिवार में सिर्फ एक बच्ची बची है।
मामला पाली के रोहट थाना क्षेत्र का है। इस बारे में थाने के अधिकारी उदय सिंह ने बताया कि गांव सांझी के 30 वर्षीय किसान भलाराम मेघवाल के 3 साल के बेटे भीमाराम की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी। वह बुधवार को अपनी 23 वर्षीय पत्नी मीरा और 4 साल की बेटी नगीना के साथ बेटे को लेकर रोहट में एक डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे थे। इससे पहले रास्ते में ही बच्चे की तबीयत और ज्यादा खराब हो गई। उल्टियां लगी और थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गई।
बेटे की अचानक मौत से पति-पत्नी का हाल बुरा हो गया। वो लाश को हाथों में लेकर रो रहे थे, वहीं छोटे भाई के नहीं उठने और माता-पिता को रोने के चलते 4 साल की लड़की भी उनसे लिपटकर रोने लग गई। आखिर तनाव में आए भलाराम और मीरा ने भीमाराम की लाश और 4 साल की बेटी को साथ लेकर गांव के पास के कुएं में छलांग लगा दी। पता चलने पर गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद चारों के शवों को निकालकर रोहट अस्पताल के शवगृह में भिजवाया है। भलाराम के परिवार में अब उसकी एक बेटी बची है, क्योंकि इस दौरान वह स्कूल में थी।