चंबा जिले के 74 प्रतिशत लोगों ने शांतिपूर्वक की वोटिंग, 5 विधायकों का भविष्य EVMs में बंद

चंबा (राजेंद्र ठाकुर). हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की 68 सीटों पर बीते दिन मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। राज्य में करीब 74.61 प्रतिशत मतदान आंका गया है, जो पिछले चुनाव से कम ही रहा। हालांकि अभी बैलट पेपर पड़े वोटों की गिनती होनी है, ऐसे में मतदान प्रतिशत 75 से ज्यादा हो जाने का अनुमान है। इसी बीच चंबा जिले में भी कुल 5 विधानसभा सीटों पर करीब 74.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अब हर किसी की नजर आने वाली 8 दिसंबर पर है, जिस दिन हार-जीत का फैसला होना है।
चंबा के डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने बताया कि इस बार जहां मौसम साफ रहने की वजह से मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिला, वहीं पहली बार हिस्सा ले रहे मतदाताओं ने मतदान में अहम योगदान दिया है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से मतदान आरम्भ हुआ। सायं 5 बजे के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारों के कारण मतदान देर तक चलता रहा। इसी के चलते जिले के 2 लाख 93 हजार 352 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में सबसे अधिक मतदान चुराह विधानभा क्षेत्र में 78.29 प्रतिशत और सबसे कम भरमौर विधानसभा क्षेत्र में 70.99 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इनके अलावा विधानसभा क्षेत्र भटियात में 73.23, विधानसभा क्षेत्र चंबा में 72.50 और विधानसभा क्षेत्र डल्हौजी में 75.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने चुनावी महायज्ञ में आहुति डालने वाले लोगों को बधाई दी।