कहीं वाहन खड़ा करें तो जरा सावधान रहें, संभलकर रखें पैर; कहीं इस शख्स की तरह जान जोखिम में न पड़ जाए

चेन्नई. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि अपनी मोटरसाइकल लेकर कहीं जाने की कोशिश कर रहा एक व्यक्ति पैर फिसलकर पलक झपकने भर की देर में 15 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरता है। इस वीडियो को देखकर हमें सीख लेनी चाहिए। जब भी हम कहीं अपरिचित जगह पर जाएं तो थोड़ा सावधान रहें।
वायरल हो रहा वीडियो चेन्नई के अडमबक्कम इलाके का है। दरअसल, यहां नाले काम काम चल रहा होने के कारण कई जगह गड्ढे खोदे गए हैं। पेशे से इंजीनियर वासुदेवन कहीं जाने के लिए दुकान से निकले और अपनी बाइक को पीछे करके रोड पर उतरने लगे तो तभी वह गहरे गड्ढे में जा गिरे। यह गड्ढा कम से 15 फीट गहरा था। वहां मौजूद लोगों की नजर पड़ी तो वो तुरंत दौड़कर गए और वासुदेवन को बाहर निकाला।
A man falls into a pit while trying to move his bike in Chennai. The entire incident was captured on CCTV. The incident happened yesterday.#news #chennai #viralvideo pic.twitter.com/laslLQVzKn
— TOP NEWS FEED (@TopNewsFeed3) September 21, 2022
बताया जा रहा है कि गड्ढे में पड़ी एक लोहे की छड़ से उन्हें सिर और कंधे पर चोट लगी है। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के गड्ढों की वजह से यह दूसरा हादसा हुआ है। इससे पहले एक कार गड्ढे में घुस गई थी। सीसीटीवी में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई और बाद में इंटरनैट पर वायरल हो गई। पिछले साल चेन्नई में भारी बारिश की वजह से जलजमाव का संकट खड़ा हो गया था। इसके बाद कॉर्पोरेशन ने स्टॉर्म वाटर ड्रेन का काम शुरू किया है।