हजारों दिलों में बसती है इस आंगनवाड़ी वर्कर की मखमली आवाज, अब भोले बाबा की स्तुति में गाया इतना सुंदर भजन

राजेंद्र ठाकुर/चंबा
हम सब जानते हैं कि सुरों की राजकुमारी लता मंगेशकर का नाम रहती दुनिया तक लोगों के दिलों में जिंदा रहेगा। ‘मेरी आवाज ही पहचान है…’ को कोई कैसे भुला सकता है। ये तो बात थी बड़ी हस्ती की, जिन्हें न सिर्फ अपने पिता से सुरों की समझ विरासत में मिली, बल्कि उन्होंने खुद भी अपने आप को हमेशा साधकर रखा। ‘छिपे रुस्तम’ सीरीज में शब्द चक्र न्यूज आज आपको हिमाचल की एक ऐसी प्रतिभा से रू-ब-रू करा रहा है, जिसने हिमाचल प्रदेश के हजारों लोगों को दीवाना बना रखा है। हालांकि एक कमी है कि इन्हें वक्त रहते एक अच्छा मंच नहीं मिला। आइए जानते हैं कि कौन हैं यह शख्सियत और क्या है वो खूबी…
पिछले 15 बरस से चंबा जिले के आंगनबाड़ी केंद्र समोट में सेवारत वर्कर अनुराधा कुमारी कुड़ियाल न सिर्फ अपनी कर्तव्यनिष्ठा, बल्कि सुरीली आवाज के लिए भी काफी लोकप्रिय हैं। अनुराधा अभी तक 100 से अधिक गाने गा चुकी हैं, जिनमें से ज्यादातर की कंपोजिशन खुद ही की है। अब जबकि भोले बाबा का खास महीना श्रावण चल रहा है तो अनुराधा ने भगवान शिव की स्तुति में एक भजन गाया। इसे शिव शक्ति वंदना नामक Youtube Channel के जरिये रीलीज किया गया है। यह मधुर भजन दो दिन में ही हजारों शिवभक्तों को मंत्रमुग्ध कर चुका है।
दूसरी ओर अनुराधा ने पहले गाए जा चुके फिल्मी गानों दोबारा गाकर रैटरो गायन को आधुनिकता प्रदान की है। कमी है तो एक अच्छे मंच की। हालांकि हिमाचल प्रदेश में अनुराधा जैसी कई प्रतिभाशाली गायिकाएं है, जिनकी मखमली आवाज हर किसी पर अपना जादू बिखेर देती है। इनके लिए यह कड़वा सच है कि हिमाचल में कोई अच्छा मंच न होने की वजह से इन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हो पाता, जिसकी ये हकदार हैं। अगर अच्छा मंच मिला होता तो इनके जैसी बहुत सी बहन-बेटी लता मंगेशकर, आशा भोसले, अनुराधा पौडवाल, कविता कृष्णमूर्ति, अल्का याग्निक, साधना सरगम और श्रेया घोषाल बन सकती हैं।
One Comment