बड़ी खबरहिम चक्र

स्पीकर पठानिया ने की International Minjar Mela की तैयारियों की समीक्षा; 27 जुलाई से 3 अगस्त तक होगा उत्सव

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा

हिमाचल प्रदेश के चम्बा में अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी हैं। बीते दिन इनको लेकर पदेश के विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सुप्रसिद्ध, ऐतिहासिक और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मिंजर मेला देश-विदेश में चम्बा जिले की पहचान है। जिले की प्राचीन समृद्ध संस्कृति और समाज के विभिन्न वर्गों के आपसी मेल-मिलाप का भी प्रतीक है। उम्मीद है कि बीते वर्षाें की तरह इस बार भी प्रशासन और जन सहयोग से मेले का आयोजन पूर्णतया सुखद होगा। उन्होंने विभिन्न अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिंजर मेले के दौरान व्यवस्था प्रबंधन में कोई भी कमी न रहे।

बैठक में मेले के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, व्यय और आय, निमंत्रण कार्ड /स्मारिका, परिवहन, यातायात व पार्किंग प्रबंधन, खेलकूद प्रतियोगिताओं, चौगान रखरखाव, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था के अतिरिक्त थीम निर्धारण सहित कला केन्द्र और मंजरी गार्डन में आवश्यक मरम्मत के सम्बन्ध के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। मेला कमेटी की विभिन्न उप समितियों के सदस्यों द्वारा अनेक बहुमूल्य सुझाव दिए गए जिन्हें विधानसभा अध्यक्ष ने ध्यान पूर्वक सुनने के पश्चात उन्हें शामिल करने का आश्वासन दिया।

पद्मश्री विजय शर्मा करेंगे आमंत्रण कार्ड डिजाइन

बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला श्रावण मास के दूसरे रविवार से अगले रविवार तक मनाया जाता है। परंपरानुसार इस वर्ष 27 जुलाई, 2025 से 3 अगस्त, 2025 तक चौगान नंबर 1 में मनाया जाएगा। व्यापारिक गतिविधियों की अवधि पूर्व की प्रथा के अनुसार 15 दिनों तक होगी। आमंत्रण कार्ड पद्मश्री विजय शर्मा द्वारा डिजाइन किया जाएगा। मेले के दौरान कला केंद्र चौगान में 8 सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें से एक सांस्कृतिक संध्या को रात 12 बजे समाप्त करने की अनुमति है। पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, शिमला द्वारा दी गई है और शेष सात सांस्कृतिक संध्याओं के कार्यक्रमों को रात 10 बजे तक समाप्त कर कर दिया जाएगा।

ये अधिकारी-पदाधिकारी रहे बैठक में उपस्थित

बता दें कि इस बैठक के दौरान विधानसभा क्षेत्र चंबा के विधायक नीरज नैयर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश मोंगरा, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बिपन ठाकुर, उपनिदेशक उच्च शिक्षा भाग सिंह, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बलबीर सिंह, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश, उद्यान विभाग के उपनिदेशक प्रमोद शाह, जिला अग्रणी प्रबंधक डीसी चौहान, जिला भाषा अधिकारी तुकेश कुमार के अतिरिक्त मिंजर मेला 2025 से संबंधित विभिन्न समितियों के संयोजक व सदस्यों सहित जिला के विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Hacklinkholiganbet
holiganbet
holiganbet
Jojobet giriş
Jojobet giriş
Jojobet giriş
casibom giriş
casibom giriş
casibom giriş
xbet
xbet
xbet
marsbahis
tarafbet
marsbahis giriş
tarafbet giriş
extrabet
extrabet giriş
production service video diyarbakır escort sonbahis trabzon escort imajbet imajbet giriş imajbet güncel giriş extrabet extrabet giriş extrabet güncel giriş imajbet imajbet giriş hatay escort slot siteleri deneme bonusu veren siteler Bursa Escort Mersin Escort Mersin Escort Tekirdağ escort Mersin Çağdaşkent escort bahiscasino bahiscasino giriş Mersin escort bayan Kemer Escort Çeşme Escort