
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
हिमाचल प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी चम्बा में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 2025 हर साल की तरह एक अमिट छाप छोड़ते हुए विश्राम की तरफ बढ़ गया। इस दौरान पठानिया ने सरकार की तरफ से संचालित कई विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। साथ ही जिले को आकांक्षी जिला की स्थिति से बाहर निकालने की दिशा में सरकार के प्रयासों की सराहना की। ऐतिहासिक चौगान मैदान से आज विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जिले के लिए 785.32 करोड़ रुपए की लागत वाली 37 विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। देखें Video
इस खास उत्सव के औपचारिक समापन के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को शिरकत करनी थी, मगर कुछ व्यस्तताओं के चलते वह नहीं आ सके। मुख्यमंत्री की जगह इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। मिंजर मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष पठानिया की तरफ से किए गए ऐलान में 136.74 करोड़ के उद्घाटन और 648.58 करोड़ के शिलान्यास शामिल हैं। इस दौरान चम्बा के चुराह विधानसभा क्षेत्र में 561.95 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बिजली बोर्ड के दो हाइडल प्रोजेक्ट सेइकोठी-1 व सेइकोठी-2 का भी शिलान्यास किया गया। इस मौके पर चम्बा के विधायक नीरज नैयर और कृषि उपज विपणन समिति के अध्यक्ष ललित ठाकुर भी मौजूद थे।
मौसम की खराबी ने बिगाड़ा सीएम सुक्खू का प्रोग्राम
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि आज चंबा जिला प्रदेश सरकार की करोड़ों रूपए की योजनाओं से लाभान्वित हुआ है। मुख्यमंत्री ने खुद इस कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन मौसम खराबी की वजह से वे चम्बा नहीं पहुँच पाए लेकिन उन्होंने चंबा की जनता को करोड़ों रुपए की सौगात देकर यह सिद्ध किया है कि प्रदेश सरकार दूरस्थ क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन से जिला चम्बा के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और नागरिकों की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आएगा।
विजेताओं और सहयोगी अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मिंजर मेला पारितोषिक वितरण समारोह में भी शिरकत की और मिंजर मेले के अंतर्गत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं व उपविजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही मेले के दौरान बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया।