Himachal Pradesh

दशनाम छड़ी यात्रा राधाष्टमी के शाही स्नान के लिए मणिमहेश रवाना

चम्बा (राजेन्द्र ठाकुर). राधाष्टमी के शाही स्नान के लिए दशनाम छड़ी यात्रा शनिवार शाम को देर शाम मुख्यालय से विधिवत तरीके से पूजा अर्चना के उपरांत मणिमहेश को रवाना हुई। अगुवाई दशनाम अखाड़े के मंहत यतिंद्र गिरि ने की। शनिवार शाम को दशनाम अखाड़ा परिसर से आरंभ हुई छडी यात्रा लक्ष्मीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरती हुई जुलाहकडी मोहल्ले स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंची।

शनिवार को छडी यात्रा रात्रि विश्राम के लिए राधाकृष्ण मंदिर में ही रुकेगी। रविवार से छड़ी यात्रा के आगामी पडाव को रवाना होगी। विभिन्न पडावों पर रूकती हुई 23 सितंबर को पवित्र डल में पहुंचेगी, जहां राधाष्टमी के बडे स्नान की समाप्ति के उपरांत वापसी का रुख करेगी।

इससे पहले शनिवार दोपहर को दशनाम अखाड़ा परिसर में दत्तात्रेय महाराज व पवित्र छड़ी की विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की गई। पूजा- अर्चना की रस्म एडीएम चंबा अमित मैहरा, एसडीएम अरुण शर्मा व मंहत यतिंद्र गिरि ने अदा की। तदोपरांत होमगार्ड के बैंड की धुनों के साथ छड़ी यात्रा मणिमहेश को रवाना हुई। यात्रा के दर्शनों हेतु लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। लोगों ने छड़ी यात्रा के आगे नतमस्तक होकर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान अखाड़ा परिसर में भंडारे का आयोजन भी किया गया। भंडारे में सैकड़ों की तादाद में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Show More

Related Articles

Back to top button