हिम चक्र
चम्बा की खिलाड़ी वृद्धि महाजन को पठानकोट ताइक्वांडो एसोसिएशन ने किया सम्मानित

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
चंबा की ताइक्वांडो खिलाड़ी वृद्धि महाजन को पठानकोट ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। होनहार खिलाड़ी वृद्धि महाजन चंबा के हटनाला मोहल्ले की रहने वाली हैं और उनके पिता अंशु माली और माता मीनाक्षी गुप्ता राजस्थान हाउस चंबा के संचालक हैं। मौजूदा समय में वृद्धि ताइक्वांडो एकेडमी चंबा में कोच अमित शर्मा से ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। वृद्धि महाजन ने यह सम्मान प्राप्त करके जिला चंबा का नाम रोशन किया है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और ताइक्वांडो कोच अमित शर्मा को दिया है।