चम्बा के 20 छात्र-छात्राएं ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत 8 दिन के केरल टूर पर रवाना

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
समग्र शिक्षा के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत जिला चम्बा के विभिन्न विद्यालयों के बीस मेधावी छात्र – छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण के लिए केरला रवाना हुए। यह शैक्षणिक भ्रमण तीन से लेकर 11 तक रहेगा।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संधि से शिवानी, चंबा (बाल) से आयुष वर्मा, भरमौर से आहना, बाथरी से पल्लवी, पुखरी से विशाखा व राशी, चंडी से प्रिंस, महुआ से सुहानी, गुंआ से अंशिका, चंबा से कीर्ति, ऐशना, करियां से रीनू, रान से शिवानी, गरोला से वंशिका व कोमल, लेसूंई से रिया व अदिति, गैहरा से आयुष व कमल तथा राजकीय उच्च पाठशाला सरोग से अमित शर्मा का चयन इस शैक्षिक भ्रमण के लिए हुआ है।
एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम की जिला समन्वयक बिमी सूर्या ने बताया कि इन बच्चों का चयन उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। बीस बच्चों में से ग्यारह बच्चे वे हैं, जिन्होंने मेरिट में स्थान हासिल किया था। आठ विद्यार्थी जिनका प्रदर्शन बहुत ही उत्कृष्ट रहा है जबकि एक छात्र जिसने राष्ट्रीय स्तर पर कला उत्सव में प्रतिभाग किया था। इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को केरल राज्य के सांस्कृतिक आदान-प्रदान, आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा देना है।